
बलिया. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नगरा थाना अंतर्गत भीमपुरा गांव के रनउपुर कौवापुर बस्ती के रहने वाले 11 वर्षीय दलित छात्र विवेक कुमार राव पुत्र अरविंद कुमार जिन्होंने अपने ही विद्यालय के अध्यापक कृष्ण मोहन शर्मा की गाड़ी छू देने के बाद उन्हें जातिसूचक शब्दों साथ गाली देने के उपरांत बुरी तरह से मारा और पीटा गया।
इसको लेकर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और हाजी शौकत अली के आदेश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बच्चे के गांव जाकर उससे मिला और घटना के बारे में जानने का प्रयास किया । घटना सही पाई गई।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
ए आई एम आई एम पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी के कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट नगर को दिया गया।
पार्टी ने मांग की है कि इस तरह का अमानवीय कृत्य करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में अध्यापक बनने लायक नहीं है, ऐसे व्यक्ति को अध्यापक के पेशे से बर्खास्त किया जाना चाहिए और कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद,जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,पूर्व जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम,पूर्व जिला सचिव फरीद अहमद मुराद पूर्व जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी,पूर्व जिला कार्यसमिति के सदस्य गुलाम मुस्तफा,नियाज अहमद व सनाउल्लाह खान,एडवोकेट हाकिम चंद्र,सुनील पासवान,तीतील कुमार,डॉ विनय कुमार,राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे .
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)