

बलिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मरने वाले की शिनाख्त अमित श्रीवास्तव निवासी आईटीआई कालोनी, जयप्रकाशनगर, बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सूचना मिलते ही परिजन घर से बलिया के लिए चल दिए और शाम तक बलिया पहुंचे. मृतक अमित एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था. वह कार्यालय में ही रहता था.
सोमवार को कम्पनी के अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस नें दरवाजा तोड़वाया तो अमित का शव पंखे से लटक रहा था. इससे सभी अवाक रह गए. उसकी चार दिन बाद सगाई थी.
पुलिस अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
