दबंग पट्टीदारों ने घर बनाने से रोका, परिवार के भूख हड़ताल पर बैठते ही हरकत में आया प्रशासन

रसड़ा, बलिया. रसड़ा तहसील प्रांगण में नगरा थाना के उरैनी अनुसूचित बस्ती के एक परिवार के लोगों ने दबंग पट्टीदारों द्वारा घर न बनाने देने पर भूख हड़ताल शुरू करते ही तहसील में हड़कम्प मच गया. उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर परिजनों ने भूख हड़ताल समाप्त की.

सुबह 9 बजे उरैनी गांव के एक ही परिवार के प्रभावती देवी पत्नी स्व. प्रभुनाथ राम फुलेश्वरी देवी पत्नी सुकई राम मुनिया देवी पत्त्नी शंभू राम ने दबंग पट्टीदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी.

सायं एसडीएम के निर्देश पर कानूनगो और लेखपाल ने भूख हड़ताल समाप्त कराते हुए आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीएम को दिये गए पत्र में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि लगभग 150 वर्ष से मेरा परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी उस भूमि पर निवास करता चला आ रहा है और कुछ वर्षों से अपनी ही जमीन पर जब घर बनाने का प्रयास किया जाता है तो दबंग पट्टीदार उन्हें मारने-पीटने के साथ साथ धमकी देने लगते है. पीड़ितों ने आरोप लगाया की नगरा थाना सहित उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद दबंगों पर कार्रवाई नहीं होने से घर नहीं बना पा रहे हैं.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)