दबंग ने आधा रास्ता घेर लिया है, आदेश के बावजूद प्रशासन नहीं हटवा पा रहा अतिक्रमण

नगरा. देवकली गांव में पुराने एवं सार्वजनिक रास्ते में दबंग अतिक्रमण कर लिया है. शिकायतद पर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश मुख्य मंत्री कैंप कार्यालय गोरखपुर की तरफ से दे दिया गया है लेकिन दबंग की दबंगई के आगे प्रशासन भी नाकाम है. डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद भी अतिक्रमण हटवाने में प्रशासन विफल है.
सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में बरसों पुराना सार्वजनिक रास्ता है, जिस पर ग्रामीण आते-जाते है. इस सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही एक दबंग अनिल ने आधे रास्ता घेर कर पांच फीट ऊंचा चबूतरा बना लिया है. चबूतरा को हटाने के लिए गांव के लोगों की पंचायत भी हुई थी लेकिन दबंग चबूतरा नहीं तोड़ रहा है.
रास्ता गांव के ही एक व्यक्ति ने एसडीएम सिकंदरपुर को 3 दिसम्बर 2020 को पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी. एसडीएम ने थाना नगरा को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था लेकिन पुलिस ने अतिक्रमण हटाने में कोई रुचि नहीं ली. इससे निराश शिकायतकर्ता ने 18 दिसम्बर 2020 को एसडीएम सिकंदरपुर को शिकायती पत्र दिया, उस पर भी थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.
स्थानीय प्रशासन से निराश लोगों ने 31 मार्च 2021 को गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई. शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह ने एसडीएम सिकंदरपुर को सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए.
एसडीएम सिकंदरपुर ने 3 अप्रैल 2021को थानाध्यक्ष नगरा को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया है लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने में असफल है. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय व एसडीएम के निर्देश के बावजूद भी पुलिस द्वारा अबतक अतिक्रमण न हटवाए जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है. ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे है कि आखिर दबंग के आगे पूरा प्रशासन कैसे बेबस हो गया है.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’