बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: दुर्गा मंदिर पर जुटा हुजूम, शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन गायन शुरू होते ही नाचने लगीं महिलाएं

Crowd gathered at Durga temple, women started dancing as soon as the singing started on the seventh day of Shardiya Navratri.
बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: दुर्गा मंदिर पर जुटा हुजूम, शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन गायन शुरू होते ही नाचने लगीं महिलाएं

 

बांसडीह, बलिया. शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है. अष्टमी नवमी को मेला भी लगेगा. वैसे दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन देवरार गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन शनिवार को अलग नजारा दिखाई दिया जहां एकत्रित होकर महिलाएं, दो पुरुष एक साथ भोजपुरी में देवी गीत सुना रहे थे. ऐसे में दो देवी भक्त महिलाएं नाचने पर मजबूर हो गई.

वहां मौजूद बागेश्वर शुक्ल ने बताया कि मां दुर्गा का महिमा अपार है.
देवरार गांव में स्थित दुर्गा मंदिर पर शनिवार को शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दुर्गा मंदिर का निर्माण उक्त गांव निवासी बागेश्वर शुक्ल द्वारा ही कराया गया था. शुक्ल परिवार हमेशा से दुर्गा मां की सेवा में रहता है.वहीं गांव के लोगों का भी सहयोग अतुलनीय रहता है.

Crowd gathered at Durga temple, women started dancing as soon as the singing started on the seventh day of Shardiya Navratri.

बागेश्वर शुक्ल ने बताया कि मैं अपने कर्म क्षेत्र दिल्ली में रहता था. बिगत दस वर्षों से गांव में रहता हूं. शारदीय नवरात्रि में हर वर्ष गांव आता हूं.वजह कि मां दुर्गा का आशीर्वाद पूरे गांव पर रहता है.

Crowd gathered at Durga temple, women started dancing as soon as the singing started on the seventh day of Shardiya Navratri.

इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनियर मन्तोष सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. जिनके हाथों उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अविनाश शुक्ल, चिंटू सिंह आदि रहे.

Crowd gathered at Durga temple, women started dancing as soon as the singing started on the seventh day of Shardiya Navratri.

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’