सिरफिरे ने काटी रेल की पटरी, प्रेमिका को सौंपने की मांग

रसड़ा: बलिया की ओर जा रही शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन को रतनपुरा और रसड़ा के बीच में ही रोक देना पड़ा. वजह आगे किसी सिरफिरे ने लंबाई में दो इंच रेल की पटरी काट दी थी. कुछ दूरी पर एक पत्र पड़ा मिला है.

पत्र में लिखा है कि उसकी प्रेमिका को उसके हवाले किया जाए. साथ ही, उसने 50 करोड़ रुपये की भी डिमांड की है. डिमांड पूरी न होने पर उसने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की चेतावनी भी दी है.

वैसे पटरी काटे जाने की सूचना मिलते ही रेल महकमे ही नहीं, प्रशासन की भी नींद उड़ गई है.
बहरहाल मऊ के रेल पथ निरीक्षक सरफराज अहमद ने हलधरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.

साथ ही, बलिया जिले के नगरा थाने की पुलिस मलप हरसेनपुर निवासी लड़की के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. यूपी पुलिस और रेल पुलिस अपने अपने स्तर से मामले की पड़ताल में जुटी है.

मौके पर मऊ के पुलिस कप्तान अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सिटी राजकुमार, जीआरपी मऊ, जीआरपी बलिया पहुंच गये हैं. रेल पटरी का गैप भरने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे से खड़ी ट्रेन को दोपहर 11 .50 मिनट पर रवाना कर दिया गया.

ट्रेन को रवाना करने के बाद रेल ट्रैफिक रोक दी गयी है.रेलवे का इंजीनियरिंग महकमा पटरी की मरम्मत में जुटा है. (फोटो प्रतीकात्मक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’