PHC कोटवां पर हुआ 33 लोगों का कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट

बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र

PHC कोटवा पर बुधवार को बलिया से आई टीम द्वारा 33 लोगों का रैपिड एंटीजन करोना जांच किया गया. इसमें दो महिलाओं व चार पुरुषों अर्थात कुल 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि बलिया से आई कोरोना जांच टीम द्वारा यहां विभिन्न गांव से आए कुल 33 लोगों की रैपिड एंटीजन किट द्वारा जांच की गई. जिसमें दो महिलाओं तथा चार पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें कोटवां रानीगंज के 3, दुर्जनपुर के दो तथा श्रीनगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. तात्कालिक तौर पर इन्हें होम आइसोलेट के निर्देश के साथ इसकी सूचना जिला कोरोना कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है.

परिवार कल्याण कार्यक्रम व राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पूरी तरह धराशायी

उधर, कोरोना संक्रमण के चलते पिछले चार महीनों से क्षेत्र का परिवार कल्याण कार्यक्रम व राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पूरी तरह धराशायी हो चुका है. पिछले चार महीनों से किसी भी गर्भवती महिला या बच्चों को कोई भी रोग निरोधक व जीवन रक्षक टीका नहीं लग पा रहा है. वहीं पोलियो खुराक खिलाने का भी काम पूरी तरह से बंद है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी अनेक परेशानियों के बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. उल्लेखनीय है कि पोलियो, डिप्थीरिया, काली खांसी व टीबी सहित विभिन्न रोगों से बच्चों को बचाने के लिए शासन स्तर से टीका लगाने की व्यवस्था काफी दिनों से चली आ रही है, जो चार महीनों से बंद है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य संबंधित बंदिशों का पालन करते हुए टीकाकरण कार्य शुरू कराने की मांग की है. ताकि आगे आने वाले समय में बच्चों को विभिन्न तरह की बीमारियों का सामना न करना पड़े.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’