बाल दिवस पर विद्यार्थियों में बांटी कॉपी-पेंसिल

बैरिया: खाकी बाबा सर्वजन हिताय संस्थान की तरफ से चकगिरधर उच्च प्राथमिक विद्यालय से बाल दिवस पर कॉपी-पेंसिल वितरण शुरू किया गया. यह अभियान संस्थान के प्रबंधक शैलेश सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमान्ती देवी ने शुरू किया.

.

साथ ही, यह अभियान उच्च प्राथमिक विद्यालय तालिबपुर, भीखाछपरा और गोन्हिया छपरा में भी आयोजित किया गया.

 

खाकी बाबा जी के प्रतियोगिता संस्थान के प्रबंधक शैलेश सिंह ने बताया कि यह अभियान द्वाबा के 100 गांवों में चलाया जायेगा. हर माह एक या दो गांव चुनकर वहां के विद्यालयों में बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण होता रहेगा.

 

 

शैलेश सिंह ने कहा कि हम युवा ही सामाजिक बदलाव कर सकते हैं. हर व्यक्ति दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे समाज में निराशा का माहौल है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि भटक रही पीढ़ी को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं. अच्छे संस्कार मिलने से ही अच्छे बुरे में फर्क का पता चल सकता है. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरु जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तब होगा जब हर छात्र शिक्षित होगा.

 

इस मौके पर ज्योति जीवन कृष्णा, सुशील कुमार ओझा, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुनील वर्मा, माधुरी मिश्रा, मिन्टू मिश्रा, दिनेश सिंह अध्यापक और विद्यालय के प्रभारी मौजूद थे