बैरिया (बलिया)। मुरलीछपरा ब्लाक के हॉट निरीक्षक गोदाम पर ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों ने बुधवार को गोदाम का गेट बन्द कर अपनी नौ सूत्री मागों को लकर धरना दिया.
इस धरने में जिला कोटेदार संघ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. कोटेदार बार बार केरोसिन तेल मे की जा रही कटौती से खुद को जनता के बीच बिना कारण बेइमान बनाए जाने की बात कह रहे थे. पिछले 21 अक्टूबर से खाद्यान्न की निकासी का बहिष्कार कर रहे कोटेदारों ने जब तक उनकी नौ सूत्री माग पूरी नहीं हो जाती उठान व वितरण का बहिष्कार अनवरत जारी रखने की बात कही.
उनकी नौ सूत्री मागों में बाधवा आयोग के अनुसार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए मानदेय देने, 2016 के विक्रय व वितरण आदेश मे संशोधन न करने, राशन दुकानों पर लगने वाले 3/7 धारा समाप्त करने सहित कुल नौ मांगें हैं. शिवनाथ सिह की अध्यक्षता व रामजी तिवारी के संचालन मे चले धरना सभा मे जिला संगठन व मुरलीछपरा संगठन के श्रीकान्त सिह, श्यामसुन्दर यादव, गोपाल सिह, टुनटुन राम, सुनीता देवी, रामकुमारी देवी, ओमप्रकाश पाण्डेय, मुन्ना मिश्र, दिनेश मिश्र आदि दर्जनो कोटेदार उपस्थित रहे. उधर, मंगलवार को रानीगंज हॉटनिरीक्षक गोदाम पर बैरिया ब्लाक के कोटेदारों ने भी तालाबन्दी कर धरना दिया था.
Must Read These:
बिल्थरारोड, रानीगंज व बैरिया में मिठाई दुकानों से लिया सैम्पल
मीडिया व बीएसए एकादश के बीच मैच