दुबहर : क्षेत्र में आजकल आए दिन अघोषित रूप से हो रही बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं. बिजली का न तो आने का समय है न जाने का समय. लोगों के दैनिक कार्य अस्त-व्यस्त हो रहे हैं.
क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से रोस्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 18 घंटे बिजली सप्लाई की मांग की है. उनका कहना है कि जाड़े में बिजली की खपत कम होती है. उस पर हाल है कि उपभोक्ताओं को बिजली 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है.
उन्होंने कहा कि गर्मी के हाल के बारे में सोचकर ही मन सिहर जाता है. लोगों ने बिजली महकमे से तत्काल बिजली कटौती बंद करने की मांग की है.