सिकन्दरपुर: खरीद और दरौली के बीच घाघरा नदी पर पक्के पुल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने के आसार हैं. प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के अथक प्रयासों के बाद पुल का निर्माण कार्य प्रशस्त करने के लिए सात करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इससे पुल बनाने के कार्य में तेजी आने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले पक्के पुल का निर्माण पूर्ण होने पर स्थानीय जनता को काफी सहूलियत होगी. धनाभाव के कारण घाघरा नदी के बीच बनने वाले पक्के पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था. विगत ढाई सालों में मात्र पांच पाये ही बन पाये हैं.