![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
- अभियान का मकसद किसानों को फसलों का लागत मूल्य दिलाना भी है
बैरिया : दलन छपरा के पकड़ी तर गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान समस्या अभियान शुरू किया. इसका मकसद पशुओं से फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने, बैंकों द्वारा ऋण वसूली रोकने की मांग आदि थी.
साथ ही, किसानों को फसल का लागत मूल्य दिलाने, महंगी बिजली से राहत दिलाने के लिए कांग्रेस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सैकड़ों किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या पर चर्चा हुई.
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2020/02/CongressFarmer_Bairiya.1-1024x576.jpg)
कार्यकर्ताओं ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के हक का दावा किया. पीसीसी सदस्य और अभियान के मुरली छपरा ब्लाक कोआडिनेटर सीबी मिश्र ने कहा कि कांग्रेस आजादी के समय से ही किसान हितैषी रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों के पसीने की उचित कीमत दिलाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा. कृषि प्रधान देश में किसान बदहाल हैं. उनके हक की लड़ाई उप्र कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गाधी और बलिया में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने छेड़ा है. इसकी आंच देश भर में फैलेगी.
इस मौके पर ग्राम प्रधान विद्यासागर यादव, पारस नाथ वर्मा, पप्पू कुमार सिंह, रंजीत पाठक, जय प्रकाश तिवारी, डा विश्वकर्मा शर्मा, अलखदेव सिंह, अजीत पासवान आदि मौजूद रहे.