प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जिलाधिकारी से शिकायत

बांसडीह : बांसडीह नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली और आवास रिजेक्शन के नाम पर लाभार्थियों से अवैध धन की वसूली की शिकायत भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने डीएम को पत्र देकर की है.

ओझा ने चेतावनी दी है कि 15 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से अवैध धन की वसूलने वाले डूडा विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो 16 मार्च को विभाग के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि डूडा विभाग के कुछ कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं. नगर पंचायत में अभी भी कई लाभार्थी विभाग की उदासीनता के कारण लाभ से वंचित हैं. कई लाभार्थियों के मकान पूरी तरह खंडहर में बदल चुके हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’