प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

बलिया : सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, बलिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को डॉ रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामपुर उदयभान एवं महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर, काजीपुरा में किया गया.

मुख्य वक्ता रजनीकांत सिंह, सचिव, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, बलिया एवं अखिलेश कुमार झा (डीडीएमॉ़ नाबार्ड, बलिया) मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिन्हा, एलडीएम बलिया, मेराज आलम, अजित कुमार सिंह, अश्ववनी कुमार तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड ने दोनों स्कूल के 600 बच्चों, शिक्षकों, स्कूल के प्रधानाचार्य उमा सिंह और एसडी सिंह सहित अतिथियो को ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ की शपथ दिलाई. सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे.

बच्चों के बीच ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ पर कार्टून, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये. शिक्षकों को भी कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही, उक्त विषय पर अतिथियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’