खरीफ फसल में हुए नुकसान की एवज में आया 6.71 करोड़ का मुआवजा

बलिया : प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि कृषि विभाग के मुताबिक बाढ़ से खरीफ फसल के नुकसान के मुआवजा के तौर पर 12 हजार 604 किसानों के लिए 6 करोड़ 71 लाख की राशि आ गयी है.

राजभर ने सभी प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारियों को इसे शीघ्र किसानों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कहीं लापरवाही की शिकायत मिली तो बड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने बताया कि इसमें दो हेक्टेयर के नीचे के 10,304 किसानों के लिए 5.75 करोड़, जबकि दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले 2,300 किसानों के लिए 96. 92 लाख रुपये का मुआवजा आया है. उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. इनके हर सुख-दुख में हम साथ रहेंगे.(फाइल फोटो)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’