

बलिया : केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देशों पर केंद्रीय विद्यालय में सामुदायिक भोज आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी मेलजोल और एकता की भावना को मजबूत करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर कक्षा के अनुसार निर्दिष्ट स्थान पर बैठने के लिए कहा गया. इसके बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों द्वारा लाये गए भोजन सभी बच्चों को परोसे गये. इसके बाद सविता द्वारा भोजन मंत्र का पाठ करवाया गया.
इसके बाद बच्चों ने भोजन प्रारंभ किया. भोजन के बीच में प्राचार्य और मुख्याध्यापक ने प्रत्येक कक्षा समूह का निरीक्षण किया. भोजन के बाद सभी बच्चों ने अपने स्थान के जूठन को उठा कर डस्टबिन में डाला. हाथ धोकर व्यक्तिगत और परिवेश की सफाई का सन्देश दिया.

सामुदायिक भोज का आयोजन प्राचार्य प्रेम कुमार के निर्देशन और मुख्याध्यापक जयप्रकाश शर्मा के संयोजन में अरविंद शाही, शिवम् दीक्षित, प्रिंस गुप्ता, रमाकांत, सौम्या, नीतू आदि के सहयोग से किया गया.