बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के पशुहारी स्थित माँ बन्धुइ देवराज महाविद्यालय पर बुधवार को बीए भाग तीन के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे बीए भाग एक व दो के छात्र/ छात्राओं ने बीए भाग तीन की छात्रों की भावभीनी विदाई दी.
इस समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने कार्यक्रम का उदघाटन फीता काटकर किया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को गुरुजनों द्वारा जो भी विषय पढ़ाया गया है, उसे पूरे मनोयोग से पढ़ें और परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक लायें. जिससे महाविद्यालय का नाम रोशन हो. विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विदाई समारोह में बीए भाग एक, दो व डीएलएड के छात्र/छात्राओं ने विदाई गीत, सरस्वती वन्दना, दहेज गीत आदि प्रस्तुत किया. इस अवसर पर देवराज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अभयेश मिश्र, झारखण्डेय वर्मा, अजय यादव, लालमन यादव, सत्येन्द्र यादव, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे.