धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को कराया गया भोजन
छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ दी जाती है स्वास्थ्य एवं नैतिकता की शिक्षा-संतोष शर्मा
सिकन्दरपुर (बलिया). नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया. विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई थी. हजारों की संख्याओं में छात्र-छात्राओं ने भोजन का आनंद लिया.
विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरूल बारी ने कहा कि हमारे यहां प्रति वर्ष सभी छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को बाल दिवस पर भोजन कराया जाता है. उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं.
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे यहां छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि आज हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं और पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से छात्र-छात्राओं को भोजन की व्यवस्था की गई.
उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाए भी दी. इस दौरान मुख्य रूप से दयानंद प्रसाद, अनिल यादव, हाफिज सनाउल्लाह, सैफ़ अहमद, गजेंद्र बहादुर, जितेंद्र कुमार, राजेश राय, एहसान उल्लाह अंसारी, रेयाज अहमद, मुख्तार अहमद, गौहर खान (मीडिया प्रभारी), आसिफ खान, राजाराम यादव, शांति मोदनवाल, पिंकी सोनी, होमा नसरीन, हिना कैसर, कनीज गौसिया, राबिया सुल्ताना, नफीसा खातून, सफिया खातून, कुमारी निकिता, नाहिद फतामा, ममता चौहान व लैबा परवीन आदि लोग मौजूद रहे.
-
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/