- विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को दिये जायेंगे नगद पुरस्कार
बलिया : पं. दीनरदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर जनपद स्तरीय जूनियर हॉकी बालक प्रतियोगिता 09 जनवरी को आयोजित की जा रही है. वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 09 बजे प्रतियोगिता शुरू होगी.
जनपद की इच्छुक टीमें 08 जनवरी को शाम 04 बजे तक अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय में दे सकते हैं. एक टीम में 14 खिलाड़ी और एक प्रशिक्षक मैनेजर होंगे. खिलाड़ियों की आयु 01 जनवरी, 2001 या उसके बाद की होनी चाहिए.
प्रतिभागी अपने आयु संबंधी मूल प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लायेंगे. प्रविष्टि का प्रारूप जिला खेल कार्यालय से प्राप्त होगा. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिये जायेंगे.