बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के नरला ग्राम के समीप सिकंदरपुर-बिल्थरारोड मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे स्कूल जाने के लिए सड़क पार करते समय सवारी जीप की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घरवालो ने घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुडी पहुंचाया. वहां प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत गंभीर अवस्था के चलते चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरला गांव निवासी स्वर्गीय राजेश तिवारी का पुत्र अविनाश तिवारी (7) शुक्रवार को लगभग नौ बजे सुबह स्कूल जाने के लिए घर निकला था. वह प्राथमिक विद्यालय नरला में कक्षा तीन का छात्र है. अविनाश स्कूल पहुंचने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी बीच उसे सिकंदरपुर की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही कमाण्डर जीप ने धक्का मार दिया है. इस हादसे में अविनाश सड़क से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. जीप ड्राइवर अपनी जीप छोड़कर भाग गया. पुलिस ने जीप को अपने कब्जे में ले लिया है.