सिकंदरपुर/बैरिया: घर के सामने दरवाजे पर खेलते समय 3 वर्षीय बालक की नाली में गिरने से मौत हो गई. उधर, बैरिया थाने के मांझी जयप्रभा सेतु के पास रविवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली.
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के कठौड़ा निवासी सुरेंद्र पटेल का 3 वर्षीय पुत्र अर्जुन पटेल रविवार की शाम अपने घर के सामने खेलते- खेलते अचानक सामने बनी हुई नाली में गिर गया. नाली में करीब आधा घंटे तक वह उसी में पड़ा रहा. शाम होने पर परिवार के लोग उसको घर में खोजने लगे.
घर में नहीं मिलने पर आस-पास के लोगों के घर खोजने लगे. तभी घर के किसी सदस्य ने उसे नाली में गिरा हुआ देखा. उसे लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अर्जुन के मरने की सूचना पर घरवालों में कोहराम मच गया.
उधर, बैरिया थाना क्षेत्र के मांझी जयप्रभा सेतु के पाया नम्बर 11 के पास रविवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
सूचना पर चांददीयर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश की मगर शिनाख्त नही हो पाई. समाचार लिखने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
मृतक के बदन पर टी शर्ट, बनियान और लोवर है. टी शर्ट पर बसन्त पब्लिक स्कूल नाम अंकित है. लोवर का रंग बैगनी है. शव को देखने लगता है कि उसकी दोनों आंखें निकाली गई है.