शिकायत, धरना, प्रदर्शन व अनशन भी यहां बेअसर
दुबहड़(बलिया)। लगभग पचास हजार से अधिक आबादी के बीच दुबहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव है. कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति न होने के कारण लोगों को समुचित सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है. आलम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ पर संविदा कर्मचारियों को लगायत लगभग 3 दर्जन कर्मचारी तैनात हैं. इनमें से कुछ कर्मचारी तो फील्ड के बहाने अपने घरों पर ही मौज मस्ती करते हैं. जबकि कुछ कर्मचारी महीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दर्शन नहीं देते. इसको लेकर जनपद के छात्र नेताओं सहित कई लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन और अनशन भी किया था. लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. अगर यही स्थिति रही तो उक्त अस्पताल के बनने का कोई कारण नहीं रह जाएगा. अस्पताल के कर्मी कागजों पर ही सरकारी आंकड़े तैयार करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं. जिस पर उच्च अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है. जागरूक युवा मंच के अरविंद सिंह, अमित सिंह आदि लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही तथा दिन-ब-दिन बीमार हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए स्थाई अधीक्षक के नियुक्ति करने की भी मांग की.