रामजीत बाबा पूजन समारोह की निकली शोभायात्रा

सुखपुरा(बलिया)। श्री रामजीत बाबा पूजन समारोह भोजपुर, मठिया के सैकड़ो की संख्या मे लोग ने जुलूस निकाल कर रामजीत बाबा मन्दिर पर जिगिनी पैदल डीजे की धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते जा रहे थे. जुलूस मे विभिन्न देवी देवता की झांकी आकषर्क लग रही थी.


इस मौके पर पूर्व प़धान गिरिजा शंकर सिह, दिनेश गुप्ता, प्रदीप, हरेराम, दिना नाथ, अमीत, लक्ष्मण, मुन्ना, कुश,अर्जुन, पंकज, रोहित, जितेंद्र, चून्नू आदि लोग शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’