प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती दोपही, अगरौली गांव से उत्तर दिशा में है. अराजक तत्वों द्वारा आये दिन स्कूल को क्षति पहुंचाना नित्य क्रिया बन गई है. शाम ढलते ही वहां पर पियक्कड़ों का जमावड़ा होने लगता है तथा देर रात तक वहां पीने पिलाने का कार्य चलता है तथा उन्हीं अराजक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाया जाता है.
