
Category: VIRAL न्यूज़





उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह ने बताया कि सेवाश्रम इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में दो छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. मेरे द्वारा जांचोपरांत दोनों परीक्षार्थी गलत पाये गये. पकड़े गये छात्र शोभा छपरा निवासी सुमित पासवान सनोज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे वही नितेश कुमार राम निवासी मठ धज्जु गिरी थाना बैरिया राधेश्याम राम के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों युवकों को वहां मौजूद पुलिस के माध्यम से बैरिया थाना भेजा गया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.



पत्रक में आरोप लगाया की ग्राम सभा छितौनी में अराजी न 632 से होते हुये आम रास्ता मुख्य मार्ग से जुड़ता था जो सदियों से चला आ रहा था. उक्त रास्ते से सैकड़ों पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के लोगों का आना जाना रहता था. इस रास्ते को रोक दिया गया है. अराजक तत्वों द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है. अराजक तत्वों एवम भू माफियाओं द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.









तीन बार में उनका ₹23500 निकाल लिया गया.पहले ट्रांजैक्शन में 10,000 दूसरी बार 10,000 जबकि तीसरी बार ₹3500 निकाला गया. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना बैरिया पुलिस दी. उसके बाद इसकी जांच तुरंत शुरू कर दी गई. जबकि पुलिस को इसके बारे कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा. एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.सीसी टीवी कैमरा का फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

मांग पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि जिला स्वास्थ समिति द्वारा 23 मार्च 2021 को हम लोगों का चयन किया गया जिसके तहत 1 सप्ताह प्रशिक्षण भी 1 अप्रैल तक पूर्ण किया लेकिन आज तक फाइनेंसियल ईयर समाप्त होने को है 1 रुपये का भुगतान हम लोगों को नहीं किया गया है उन्होंने इसकी जांच कर 1 साल से लंबित मानदेय को भुगतान कराने की मांग की गई.


छपरा सारिब ग्राम सभा निवासी गौरी शंकर यादव के घर की महिलाएं मंगलवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद काम करने खेतों की तरफ निकल गयी. इसी बीच करीब नौ बजे चूल्हें से निकली चिंगारी की वजह से गौरी शंकर की झोपड़ी व टीन शेड के भीतर आग लग गयी. गौरी शंकर के घर से धुंए एवं आग की लपटों को देख अगल-बगल लोग उधर दौड़ पड़े. लोग जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते तब तक आग ने बगल के दिनेश यादव की झोपड़ी को अपनी जद में लेकर झोपड़ी सहित उसमें रखे सारे सामान को राख कर दिया. लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.