युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार 14 दिसंबर 2023 को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा विकासखंड मुरली छपरा में आयोजित किया गया.
इस खेल में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया. विद्या के मंगल दल अध्यक्ष विजय कांत व अन्य मंगल दल का भी पूरा सहयोग रहा. इस अवसर पर कन्हैया चौबे, विष्णु प्रताप सिंह, संतोष व अन्य लोग उपस्थित रहे.
इनमें से ही तीन खिलाड़ियों प्रिया सलोनी और सुधा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु यूपी टीम मे हुआ है, जो जनवरी में पंजाब के लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष वालीबाल खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं. मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 06-09 दिसम्बर, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मिर्जापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
200 मीटर में शिवानी ने प्रथम व अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर में शीतल प्रथम, अदिति द्वितीय, गूंजा तृतीय, 400 मीटर में अदिति प्रथम, गुड़िया यादव द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही.
मुख्य अतिथि ममता सिंह ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ‘ऐतिहासिक खेल महोत्सव के आयोजन के लिए पूर्व खेल मंत्री बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं.
इसके अतिरिक्त नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश की क्रमश: 120, 60 एवं 40 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए. नाइट्रोजन की एक तिहाई एवं फास्फोरस, पोटाश की पूरी मात्रा अंतिम जुताई से पहले खेत में मिला देना चाहिए.
इस अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संयोजक प्रो फूलबदन सिंह, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. विवेक सिंह, श्री बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. उमाकांत यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ाधिकारी बलिया द्वारा बैज अंलकरण एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया गया.
बालक व बालिका वर्ग के जूनियर तथा सीनियर दोनों आयु वर्ग में सभी स्पर्धाओं का आयोजन होगा. खेल समाहरोह के माध्यम से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.