Category: स्पेशल




निरहुआ इंटरटेंमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी यूपी- बिहार में देखने को मिल रहा है. लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. यूं तो फिल्म की पूरी कास्ट ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया है, मगर इस मल्टी स्टारर फिल्म में भोजपुरिया फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का भी जलवा दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है.






