
Category: ELECTION


विधान सभा बांसडीह के प्रभारी के रूप में ऋतुराज तिवारी ‘बिन्दु” को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया. नव नियुक्त प्रभारी को उपस्थित लोगों ने बधाई दी. नव नियुक्त विधान सभा प्रभारी बिन्दु तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया है. उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा.









कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान देने वाला भाजपा पार्टी ही सर्व समाज का भला कर सकता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कौशल सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, शैलेश पासवान आदि ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मौजूद लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा.





कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल प्रवासी अभिषेक नारायण सिंह सूरज ने पण्डित दीनदयाल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. मुख्य अतिथि अभिषेक नारायण सिंह ने वहां उपस्थित लाभार्थियों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला.



