सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दो लोग की मौत हो गई, स्थानीय लोगो की माने तो एक पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. इससे मां-बेटे समेत चार लोग घायल हो गये, जिनमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई है. डबल मर्डर की इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है. वहीं, विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है. दोनों पक्षों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. करीब डेढ़ माह पहले दोनों पक्षों में तकझक हुई थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी की थी. इसी बीच, बुधवार की देर शाम एक पक्ष दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद स्थित घर पर चढ़कर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमलावरों को जो जहां मिला, उसे बुरी तरह पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद