 
			
		Category: जिला जवार
 
			
		 
			
		तहसील स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को सचल तारामंडल का शुभारंभ आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह ने किया. पहले दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलिया, आदर्श प्राथमिक विद्यालय बलिया, आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय चौक पूर्वी के 500 बच्चों ने तारामंडल से ज्ञान प्राप्त किया. इस अवसर पर श्री चक्रधर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे.
 
			
		 
			
		 
			
		जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में जनपदीय कबड्डी चैम्पियनशीप 2016 (महिला/पुरूष) अगस्त के तीसरे सप्ताह में होना सुनिश्चित हुआ है. जनपद की जो कबड्डी टीमें प्रतिभाग करना चाहती हैं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ गुप्ता से अनिल सीमेन्ट सप्लायर, शीश महल पर सम्पर्क कर फॉर्म प्राप्त कर 15 अगस्त तक पंजीकरण करा लें.
 
			
		 
			
		 
			
		परिषदीय विद्यालयों को अपनी सोच व जज्बे के दम पर नूतन आयाम देने वाले बीएसए डॉ. राकेश सिंह को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों व शिक्षक प्रतिनिधियों ने रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया. वजह थी, जनपद में कार्यकाल का दो सफल वर्ष पूर्ण होना. लगभग पटरी से उतर चुकी बेसिक शिक्षा व्यवस्था को खड़ा कर दौड़ने की मुद्रा में लाने वाले बीएसए ने इस दरम्यान कई मील का पत्थर प्रस्तुत किया.
 
			
		हाउस होल्ड सर्वे एवं यूनीफार्म वितरण की समीक्षा करते हुए बीएसए डॉ.राकेश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 20 अगस्त तक हर हाल में हाउस होल्ड सर्वे का काम पूरा कर लिया जाय. सर्वे में चिन्हांकित स्कूल न जाने व ड्राप आउट बच्चों का नामांकन सम्बंधित स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाय. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी.
 
			
		नगर के प्राइवेट बस स्टाप मुहल्ला में शनिवार की रात्रि 11.00 बजे करेंट की जद में आने से एक युवती झुलस गई. परिजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर उसे मऊ रेफर कर दिया. मऊ ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
 
			
		मनियर मार्ग पर किशोर चेतन गांव के सामने बाइक के धक्के से साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए परिवार वाले उसे बलिया ले गए. मनोरमा पुत्री मानिक चंद वर्मा निवासी मुस्तफाबाद, सिकंदरपुर से सामान खरीद कर साइकिल से अपने गांव जा रही थी. वह जैसे ही किशोर चेतन गांव के सामने पहुंची कि सामने से आ रहा बाइक से उसे धक्का लग गया.
 
			
		राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र बलिया के श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पत्रकारिता समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है. केंद्र समन्वयक डॉ संजय कुमार सरोज ने बताया कि प्रथम वर्ष की परीक्षा फल का इंतजार किए बगैर स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के द्वितिय वर्ष में छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
 
			
		 
			
		 
			
		जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहड़ तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पहुंच शिक्षकों की समस्याएं सुनी तथा उसका समाधान मौके पर ही कर दिया. उन्होंने कहा कि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी है. बस मैं यही चाहता हूं की शिक्षक निर्धारित समय पर अध्यापन कार्य नियमित रुप से करता रहे. ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके.
 
			
		 
			
		मथुरा महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने प्राचार्य विहीन विद्यालय रहने पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर विद्यालय में प्राचार्य नियुक्त करने की मांग की. छात्रो ने आरोप लगाया की प्राचार्य के न रहने पर छात्र वृत्ति, कक्षा संचालन, विद्यालय परिसर में साफ़ सफाई आदि कार्य बाधित हो रहा है. समस्याओं का अम्बार भी लगा हुआ है.
 
			
		कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह बेसिक शिक्षा के गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने की दिशा में अभिनव प्रयोग करते रहे हैं, उन्होंने समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ओपी सिंह के अध्यक्षता में सात सदस्यों का एक क्वालिटी मॉनिटरिंग सेल का गठन किया. इसमें विद्यासागर गुप्त, अब्दुल ओवन, बलवंत सिंह, संजय कुमार, बब्बन यादव, बृज किशोर पाठक एवं शंभूनाथ राम शामिल हैं.
 
			
		रसड़ा नगर के उत्तर पट्टी स्थित दिल्ली पब्लिक सेवा संस्थान में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. बच्चों ने भी पौधारोपण करने का संकल्प दोहराया. प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने पौधरोपण कर कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधों को लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. ये पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए उतने ही उपयोगी हैं, जितना की भोजन-पानी.
 
			
		क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी जग्गू गोड़ (70) की गुरुवार की रात में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मालूम हो कि जग्गू हफ्ते भर पहले वाहन दुर्घटना में घायल हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया था. वहां के एक अस्पताल में जग्गू का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह गांव में जग्गू का शव आते ही कोहराम मच गया. दोपहर में परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार घाघरा नदी के तट पर कर दिए.
