ग्राम सभा बहुआरा में 58 कटान पीड़ित परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि क्रय कर वर्ष 2020 में बसाया गया है वही ग्रामसभा चांद दियर में ग्राम समाज की भूमि पर इब्राहिमाबाद नौबरार के 152 पीड़ित परिवारों को बसाने हेतु पट्टा दिया गया है. जिनमें 16 पीड़ित परिवारों को अब तक कब्जा दिलाया गया है जिन्हें नियमानुसार मुख्यमंत्री आवास योजना मिलना है.
