बलिया : ददरी मेले के समापन के बाद भी दुकानदारों की अच्छी खासी कमाई हो गयी. ग्राहकों की भीड़ भी पहुंची और सामान की बिक्री भी हुई. दोनों के चेहरों पर खुशी थी.
इधर खरीदार भी समझ रहे थे कि दुकानदार लागत मूल्य पर भी सौदा कर लेंगे, उधर दुकानदार भी स्टाक खाली करने के मूड में थे. खरीदार और विक्रेता दोनों के चेहरों पर रौनक थी. हालांकि मेले के अंतिम पखवारे ही ठीक-ठाक खरीद-फरोख्त हुआ.
मेला क्षेत्र से नगरपालिका का अस्थायी दफ्तर हटा लिया गया. वहां से पुलिस चौकी भी हटा ली गयी. सभी समेटने में ही लगे थे. फिर भी भारी तादाद में लोग वहां पहुंचे. लोगों को यकीन था कि आज तो कम पैसों में भी सामान मिल जायेंगे. यह गणित तो परंपरा से चला आ रहा है.
दुकानदारों ने भी माना कि शुरू में तो लागत का मिलना मुश्किल लग रहा था. उन्होंने कहा कि आखिरी कुछ दिनों में तो जैसे पासा ही पलट गया. ऐसी बिक्री की उम्मीद भी नहीं थी. खासकर चीनी मिट्टी के सामान की अच्छी खासी बिक्री हुई.
अपनी दुकानें समेटने में लगे दुकानदारों ने आधे सामान बाहर फैला रखे थे. आलम यह था कि ज्यादातर सामान दोबारा पैक नहीं करने पड़े.