बसपा कार्यकर्ताओं ने किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य का सम्मान

सिकंदरपुर. बेल्थरा मार्ग के धोबहा पर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक का स्वागत किया। गुड्डू मलिक वार्ड नंबर 16 से बहुजन समाज पार्टी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते हैं।

असगर अली उर्फ गुड्डू मलिक की जीत से उत्साहित बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर गुड्डू मलिक ने कहा कि जो विश्वास उनमें पार्टी और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिखाया है वह उस विश्वास को कायम रखेंगे। कहा कि क्षेत्र के विकास में कहीं से कोई कमी नहीं आएगी और निरंतर क्षेत्र का विकास किया जाता रहेगा।

स्वागत समारोह में सनी कुमार, सुरेंद्र राम, सत्येंद्र राजभर, आलम चांद, ध्रुवचंद राम, ओम नारायण गौतम, राजा मोहन राम, अजय कुमार भारती, अजीत कुमार, बबलू, श्रीनिवास राम, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’