Front Page: 10 नवंबर, 2021 की न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

breaking news update

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.

मनियर. विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर विगत करीब तीन रोज से चल रहे छठ व्रत का समापन किया. गांव से लगायत शहर की सड़कें महिलाओं के कांच ही बांस के बहंगिया़—- भोर में नदिया नहाईब, छठ के मनाईब ला—- नारियल जे फरेला घवध से ओपर सुगा मेडराय, ओ जेही खबरों जनाईब अदिति से ——-सहित आदि भोजपुरी के पारंपरिक गीतों से गुंजायमान रहा.

 

पूरी न्यूज पढ़नेे के लिए लिंक पर क्लिक करें-

लोक आस्था का पर्व छठ पर्व धूमधाम से मना, घाटों पर ड्रोन कैमरे से रही निगरानी

 

बलिया. स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अस्तगामी सूर्य की छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया.

 

 


बलिया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, रसड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

बांसडीह. इनवर्टर के तार को ठीक करते समय उसकी चपेट में आने से एयरफोर्स के जवान विवेक गुप्ता (19) हुई दुर्घटना में मौत पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर शोक संवेदना जताते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने विभागीय एव प्रशानिक मदद के लिए कभी उच्चाधिकारियों को पत्र लिख मदद का आश्वासन दिया है.

(रिपोर्ट- रवि शंकर पाण्डेय)

 

 

नगरा. नगरा पुलिस ने नोट दुगुना करने के नाम पर झांसा देकर रूपए लेकर भागने के मामले में बुधवार को सुबह तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया तथा एक वांछित आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुंडई कार व नगदी भी बरामद की है.

(रिपोर्ट- संतोष द्विवेदी)

 

बलिया. उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन ने जनपद बलिया में वाॅलीबाल खेल की गतिविधियों के संचालन के लिए तदर्थ समिति का गठन किया है. उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील तिवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन की संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक रूप से नव पदाधिकारियों के निर्वाचन एवं कार्यकारिणी गठन तक खेल हित में बलिया वाॅलीबाल की तदर्थ समिति के संचालन के लिए नीरज राय व प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव को सदस्य के रूप में नामित किया गया है .

(रिपोर्ट- विश्वंभर प्रसाद)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

    • बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
    • Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
    • Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
    • बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
  • अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’