- गांव वालों का कहना है युवक को मिर्गी आती थी:SHO Bairiya
बैरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के नील के कोठी गांव के पास शुक्रवार की सुबह भांगड़ नाले में बीघिन माई स्थान के पास इसी गांव के निवासी मुकेश वर्मा (25) का शव पानी में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वह घर से निकला था और तब से घर नहीं लौटा. इसकी गुमशुदगी के बारे में बैरिया थाने में लिखवाया गया.
उसका शव शुक्रवार की सुबह गांव के सामने ही भांगड़ नाले में पड़ा मिला.स्थानीय लोगों की मानें तो वह भांगड़ नाले में शौच के लिए गया हुआ था. शौच के समय ठंड लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी.
इस बाबत एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं है. कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा. गांववालों का कहना है कि मृतक को मिर्गी आती थी. शायद भागड़ नाले के किनारे शौच के समय मिर्गी आ गई होगी और वह पानी में गिर गया होगा या फिर ठंड लगने से उसकी मौत हो गई होगी.