सिकन्दरपुर (बलिया)। शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके पैतृक गाँव. जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल पट्टी में एसएसबी के एक शिविर में गोलाबारी में बलिया जिले के उभावं थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव के जवान राम प्रवेश यादव (32) शहीद हो गए. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव. आज ही उनका अंतिम संस्कार आज होगा.