शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में भाजपा की बैठक

बलिया : भारतीय जनता पार्टी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को एक बैठक हुई. बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव काशी क्षेत्र के संयोजक रामप्रकाश दूबे ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव को गंभीरता से लिया है.

उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों को साथ मिलकर किसी भी हालत में जीतना है. जिला संयोजक उपेंद्र पाण्डेय ने चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की.

इसके अलावा, आठ मार्च को जौनपुर में शिक्षक चुनाव के लिए होने वाली बैठक में अधिक से अधिक लोगो के पहुंचने के लिए भी अपील की.

इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, प्रेम प्रताप तिवारी, अंजनी पांडे, कौशल सिंह, विजय बहादुर सिंह, रवि प्रकाश गिरि, शारदानंद साहनी, रवि वर्मा, अंकित सिंह, दयानंद वर्मा, अजय सिंह आदि मौजूद थे. संचालन प्रदीप सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’