भाजपा जिलाध्यक्ष का बांसडीह में गर्मजोशी से स्वागत

बांसडीह : भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के प्रथम आगमन पर बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया. उन्हें अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया.

संतोष सेठ के आवास पर कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कार्यकर्ताओ के सम्मान पर आंच आती है तो कतई बर्दाशत नहीं करेंगे. साथ ही, जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का कोई विधायक नही है पर यहां का हर कार्यकर्ता खुद को विधायक समझे.

उन्होंने कहा कि अगर थाने और तहसीलों पर कार्यकर्ताओं की बातें अधिकारी प्राथमिकता से नहीं सुना जाता तो उन्हें बांसडीह से चले जाना चाहिये.

इस मौके पर यदुनाथ सिंह, मुनजी कुमार, अमित यादव, अजय सिंह, रणवीर सिंह, संटू तुरहा, विजय सिंह, राकेश प्रजापति, अखिलेश तिवारी, रामायण सिंह, चन्द्रबली वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’