राहुल गांधी के जन्मदिन पर बांसडीह में बंटा फल-मिठाई

बांसडीह (बलिया)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 48वें जन्मदिन पर सोमवार को युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरित किया. साथ ही पौधरोपण किया गया एवं उपस्थित लोगों में मिठाई वितरित भी हुआ.

पचरुखिया गंगा घाट पर डूबे युवक का शव उतराया मिला

प्रतुल कुमार ओझा ने इस मौके पर कहा  कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता देश में साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के लिये तैयार हैं और लोगों में आपसी एकता और भाईचारा का पैगाम पहुंचाया जा रहा है. इस अवसर अवनीश पाण्डेय, मूनजी कुमार, अनिल पाण्डेय, भोलाजी गुप्ता, राजेश पाण्डेय, अमित यादव, गोविंद कुमार, राजेश पाठक, शमशुल हक अंसारी, सनी राजभर, धनजी मिश्रा, अभिषेक सिंह सहित आदि उपस्थित रहे.

बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’