मनियर, बलिया. बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं. भीड़- भाड़ जगहों से आए दिन बाइक उड़ा रहे हैं. शादी समारोह, ब्रह्मभोज या किसी प्रकार के उत्सव से चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बाइक चोरी की घटना से समारोह के आयोजक एवं मेहमान दोनों भयभीत हैं. हर साल ऐसे समारोहों से दर्जनों बाइकें चोरी हो रही हैं.
ताजा मामला पूर्व ब्लाक प्रमुख मनियर स्वर्गीय निर्भीक नारायण सिंह उर्फ मानिक जी के मनियर स्थित उनके आवास के पास परशुराम स्थान का है. उनके ब्रह्मभोज उत्सव में शामिल होने गया युवक धनन कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय कमलाकांत यादव निवासी गंगापुर थाना मनियर की अपाचे बाइक मनियर परशुराम स्थान से शनिवार रात चोरी हो गई. पीड़ित ने घटना की सूचना मनियर थाने को दे दी है.
(मनियर से वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)