सामने से आ रही बस से जा भिड़ी बाइक, युवक की मौके पर ही मौत

सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

बेल्थरा मार्ग पर मिर्जापुर के समीप सामने से आ रही बस से बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 28 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भीमहर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह पुत्र परमात्मा सिंह गुरुवार की शाम बस स्टेशन से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे. वह जैसे ही मिर्जापुर के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही बस में उनकी बाइक असंतुलित होकर टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही सूर्य देव की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. सुर्य देव सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’