शहीद मंगल पांडे के गांव में आठ दिनों से अंधेरा

दुबहड़। प्रदेश की योगी सरकार बिजली आपूर्ति को लेकर जहां अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जले ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।

1857 की क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा (पश्चिम टोला) में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले आठ दिनों से जल गया है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव के लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं।

गांव के कुछ क्षेत्रों में बिजली है भी तो कम वोल्टेज के कारण उससे कुछ फायदा नहीं मिल रहा।
एक तो कोरोना महामारी का संकट और ऊपर से भीषण गर्मी। इस पर बिजली आपूर्ति के बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनमें गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के लोगों को सूचना देने के बाद भी अब तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही लो वोल्टेज की समस्या ही दूर हो पाई। इससे साफ पता चलता है कि सरकार कुछ भी कहे बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग की ताकि लोगों को इस प्रचंड गर्मी से राहत मिल सके।

(दुबहड़ से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’