सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त की पहल पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी खबर आई है।
बैरिया, बलिया. कोरोना काल में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। बाद में कुछ ट्रेनें चलाई गई हैं लेकिन अभी भी ट्रेनों का परिचालन पहले जैसे नहीं हो रहा है। इस बीच सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के पहल पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को दैनिक किए जाने, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा टाटानगर फिरोजाबाद के बीच चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को चलाने पर रेलवे ने सहमति जता दी है।
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस को रोज चलाने तथा उत्सर्ग व लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की थी। अब राजधानी एक्सप्रेस का दैनिक परिचालन शुरू हो गया है वही शेष दोनों ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है।
इस बारे में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि बलिया-छपरा-वराणसी रेलखंड पर कोरोना के चलते बन्द सभी मेल,एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। हालांकि रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि अभी सिर्फ उत्सर्ग एक्सप्रेस व छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के परिचालन पर सहमति बनी है बाकी ट्रेनों के परिचालन का फिलहाल कोई प्रस्ताव रेलवे के पास नही है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)