भैंसे के हमले में घायल बोलेरो चालक व जीप की चपेट में आए बुजुर्ग की हालत गंभीर

सिकन्दरपुर/रसड़ा (बलिया)। संदवापुर चट्टी पर जीप की चपेट में आकर जहां एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पकवाइनार लोहटा गांव के पास भैंसे के हमले में बोलेरो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संदवापुर चट्टी पर राजेंद्र यादव (60) को नगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही जीप ने  टक्कर मार दी. इस हादसे में राजेंद्र यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया.

उधर, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार लोहटा  गांव के समीप  शुक्रवार की देर रात्रि भैसे के हमले से बोलेरो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवकों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाय, जहां इलाज के दौरान युवक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. नगरा थाना के अतरौली करमौता निवासी संजय कुमार (37)   सरायभारती  से बोलेरो चलाकर आ रहा था. लोहटा गांव के समीप भैसे ने  बोलेरो पर हमला कर दिया, जिससे संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’