श्री जियर स्वामी जी का भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अखार में 24 फरवरी को

बलिया : भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी जी 24 फरवरी को विकासखंड दुबहर के अखार गांव आ रहे हैं. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन पहली मार्च को भंडारे के साथ होगा.

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीधर चौबे ने बताया कि ज्ञान यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति की बैठक रोज हो रही है. यज्ञ की सारी व्यवस्था हो गई है. अखार गांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित बागीचा में कार्यक्रम होगा.

उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से रोज सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक आरती होगी. शाम 4:00 से 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा. कथा ज्ञान यज्ञ में उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालु भारी संख्या में भाग लेंगे.

जिला मुख्यालय से कथा स्थल है 7 किमी दूर

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

संत जीयर स्वामी का कथा स्थल जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित है. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को कथा स्थल पर पहुंचने की सुविधा रेलवे और सड़क मार्ग दोनों से है.

स्टेशन पर उतरकर बलिया माझी मार्ग पर किसी भी साधन से जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन के सामने से कथा स्थल पर जाने के लिए ऑटो रिक्शा, रोडवेज बस, प्राइवेट बस, जीप, ई-रिक्शा की सुविधा होगी.

श्रद्धालुओं को अखार ढाला से उत्तर दिशा में मात्र चंद कदमों पर कथा स्थल मिलेगा. मार्ग को पूरी तरह व्यवस्थित तथा चिन्हित किया गया है. बाहरी श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचने की सुविधा का यज्ञ समिति ने पूरा प्रबंध किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE