गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड सत्र 2022- 24 का सत्रारम्भ कार्यक्रम हुआ संपन्न

रेवती। स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सोमवार को बीएड सत्र 2022- 24 का सत्रारम्भ कार्यक्रम महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन करके किया गया।तत्पश्चात माँ सरस्वती की बंदना ,कुलगीत के साथ नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।

 

प्रबंधक ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय आने और लगन से अध्यापन करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही अपने ओर से हर सुविधा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा.साधना ने कहा कि आप सभी लगन और मेहनत से अध्ययन करें।
विभाग के विभागाध्यक्ष डा.सुदर्शन गिरी ने कहा कि बी.एड. एक उम्दा किस्म का पाठ्यक्रम है। जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

 

पूर्ण रूप से एक शिक्षक बनकर यहां से आप निकलेंगे और आपका सर्वागीण विकास होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ श्याम बिहारी शर्मा ,श्री उमाशंकर मिश्र ,श्री देवेंद्र यादव ,ओम प्रकाश ,श्री संतोष सिंह ,सूर्यकांत सावन ,गुरु शरण वर्मा ,अमित सिंह,दिग्विजय शर्मा,राकेश वर्मा ,विकास सिंह विवेकानंद गिरि, कौशलेंद्र पाठक, राकेश भारती आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र दुबे द्वारा किया गया।

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’