बैरिया, बलिया. बैरिया पुलिस को 11 साल की एक बच्ची लावारिस भटकती हुई मिली. बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है, इसीलिए कहां से आई है, किन परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
पुलिस ने अपने स्तर पर इस बच्ची के परिजनों को तलाशने और पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसे मंगलवार को चाइल्ड लाइन की सदस्य शारदा परवीन व यूसुफ खान को सौंप दिया.
बाल न्याय पीठ ने उक्त बालिका को राजकीय बाल गृह (बालिका) में रखने का आदेश दिया. न्यायपीठ के सदस्य राजू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी को उक्त बालिका के विषय मे कुछ जानकारी को तो उपलब्ध कराए ताकि उसे उसके अविभावक के पास पहुंचाया जा सके.