अवैध शराब पकड़ने पर बैरिया पुलिस को शाबासी

गिरफ्तार लोगों पर गैंगेस्टर लगाने का डीएम ने दिया निर्देश
बैरिया(बलिया)। जिले में अकेले बैरिया थाना में 8 हजार पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक ने इसका बैरिया थाने पर पहुंच कर जायजा लिया. बैरिया थानाध्यक्ष व पुलिस टीम की पीठ थपथपाई.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पकड़ में आने वालों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करें. तभी इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों में भय होगा. थानाध्यक्ष को अवैध शराब व बालू की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया. शराब पकड़ने के लिए शाबासी भी दी. डीएम व एसपी ने शराब को विनष्ट करने की कार्रवाई करने को कहा. इसके लिए थानाध्यक्ष व एसपीओ को एक साथ बैठकर विचार विमर्श कर लेने का निर्देश दिया.


अधिकारी द्वय ने जेपीनगर चौकी का निरीक्षण भी किया. चौकी पर प्रकाश के लिए डीएम ने अपनी ओर से सोलर लाइट लगाने को कहा. वहीं जिले के एक विद्यालय में शराब पकड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’