बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहा भाड़ में गुरुवार की देर रात एक विवाह कार्यक्रम में नाच देखने के दौरान अपने मनपसंद के गाने की फरमाइश बजाने को लेकर बराती और ग्रामीणों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हुआ। बाद में वह मारपीट में बदल गया।
मौजूद ग्राम प्रधान रामाधार राजभर द्वारा इसकी सूचना उभांव इस्पेक्टर राजीव मिश्रा व डायल 112 नंबर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। और मामले को शांत कराया।
वहीं मारपीट के बाद लड़के पक्ष शादी से इनकार करने लगा समाजसेवी पूर्व प्रधान वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव एवं पुलिस प्रशासन के मदद से वर पक्ष को शांत कराकर शांतिपूर्वक विवाह कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लड़के पक्ष ग्राम गहना(बेलखरी)पोस्ट गहना जनपद मऊ से 24 नम्बर को विवाह करने के लिए ग्राम सभा कुशहां भाड़ बारात लेकर पहुंचा थे। जिसमें अधिकांश लोग नशे में धुत होकर अपने मनपसंद गाना बजाने को लेकर एक ग्रामीण से तू तू मैं मैं शुरू हुआ बाद में वर पक्ष द्वारा उस लड़के को पकड़ के पिटाई शुरू कर दी जिसे देख वहां मौजूद और ग्रामीणों ने भी आग बबूला गया।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)