बैंक ऑफ बड़ौदा ने कला के सर्वश्रेष्ठ 3 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

बलिया. नगर स्थित विद्यालय नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जीराबस्ती बलिया में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों द्वारा विद्यालय में आयोजित कला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

 

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक अमित यादव द्वारा छात्रों  को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैैं जिसमे हम आत्म निर्भर भारत की बात करते हैं. हमने कोरोना काल मे स्वयं की वैक्सीन बना कर ये सिद्ध कर दिया कि हम भारतीय किसी से कम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम सब बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना कि 115वीं वर्षगांठ मना रहे है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसी क्रम में इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश मे मनाये जा रहे है. इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा एक पुरानी बैंक है जिसने 115 वर्षों में ग्राहक के साथ अपने सम्बन्ध और भरोसे को मजबूत किया है.

 

इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ साथ उनकी पढ़ाई की दृष्टि से विद्यालय को एक नया कम्प्यूटर सेट प्रदान किया गया.

 

कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामकुमार ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।संचालन विद्यालय के आचार्य हरेंद्र द्वारा किया गया.

 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक धीरेंद्र कुमार मांझी, अभिजीत तिवारी विद्यालय के आचार्य बृजेश ,प्रमोद,कन्हैया,नमो नारायण ,हरेराम,अभय के साथ साथ समस्त आचार्य बन्धुओं की उपस्थिति रही.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE